Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की के सिविल हॉस्पिटल में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया शांति भंग में चालान आज न्यायालय में करेगी पेश

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में देर रात दो पक्षों में जमकर हुए विवाद के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ  शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज किया  है जिन्हें पुलिस आज न्यायालय में पेश करेगी। गौरतलब है कि रुड़की सिविल हॉस्पिटल में मंगलवार की रात को ढंढेरा  गांव निवासी दो पक्षों में जमकर लात घूंसे और जूते चप्पल चले थे जिसके चलते सिविल हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई थी अस्प्ताल की सुरक्षा भी आरोपियों को शांत करने में बेबस दिखाई दी जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर  कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसे दोनों पक्षों को शांत  करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

हंगामा इतना बढ़ा कि चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया था अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था जिसके चलते भारी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया था ।हालांकि  पुलिस ने पांच  लोगों को हिरासत में लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंची थी  जहां पर पुलिस ने पांचों का शांति भंग में चालान कर दिया।

वही इस हंगामे के बाद अस्पताल की  एजेंसी में भी भारी भीड़ पहुंच गई थी गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दो पक्षों के विवाद के मामले में आरोपी  तौकीर पुत्र फ़ैज़ आलम,राशिद पुत्र रियासत,तसव्वर पुत्र अब्दुलशकूर,मुज़म्मिल पुत्र सुलेमान,और कासिम पुत्र मेहरबान का  शांतिभंग में चालान किया है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369