आरिफ़ नियाज़ी
रूड़कीं गंगनहर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दोनो आरोपी शहजाद पुत्र मौ0 हनीफ निवासी रामपुर तथा शहजाद पुत्र जहूर निवासी इब्राहिमपुर गांव के निवासी हैं जिन पर पुलिस ने गंभीर धाराओं बलवे और जानलेवा हमला जैसी धाराओं में केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि इब्राहिमपुर गांव में शफाकत पुत्र जहूर द्वारा बीती 14 नवम्बर को अपने पुत्र के साथ आरोपियों के खिलाफ एक राय होकर घातक हथियारों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करने के संबंध में तहरीर दी गई थी। खनन माफियाओं पर चार लोगों को घायल करने के आरोप लगे थे इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने देहरादून हाइवे पर तीन घंटे तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जाम भी लगाया था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जिसके बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147/148/ 149/307/323/ 504/ 506 IPC के तहत दर्ज किया था । जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले के सफल अनावरण करने के लिये कई पुलिस टीमों का गठन किया था जिसके चलते गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक संदीप चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने द्वारा आज मंगलवार को रामनगर चौक के पास से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिनको पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। जंहा पर न्यायालय के आदेश पर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला