आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की नगर निगम में पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसका आयोजन शहर के प्रसिद्ध वैद्य टेक बल्लभ द्वारा किया गया था। इस दौरान लगभग सभी पत्रकार मौजूद रहे। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा मौजूद रहे इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने बड़े बेबाक तरीके से अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं जो अपनी कलम से उनके आसपास हो रहे घटनाक्रम को प्रमुखता से सामने लाते हैं जन समस्याओं को उठाने में भी पत्रकार का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पत्रकारों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए भी संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समय पत्रकार उन्हें आवाज देंगे तो वह पत्रकारों के बीच खड़े दिखाई देंगे।

उमेश शर्मा ने नगर निगम हॉल में पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पत्रकार किसी से डरे नहीं किसी से दबे नहीं हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलें सच्चाई के रास्ते पर चलकर ही पत्रकार आगे बढ़ सकता है। कहा कि पत्रकारों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकार दिन रात बेहद संघर्ष करता है और तब जाकर वह अपनी खबरों को लोगों तक पहुंचाता है। लेकिन कुछ लोग पत्रकारों की आवाज को दबाना चाहते हैं जिसमें वह कभी कामयाब नहीं हो सकते।

उन्होंने खासतौर से कहा कि आज बड़े लोगों से सवाल करना भी मुश्किल हो चला है उसे धमकी तक मिल जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान करते हुए कहा कि कोई कितना भी बाहुबली कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो पत्रकारों से उसे डरने की जरूरत नहीं है अब उनकी लड़ाई उमेश शर्मा लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने अधिकारों को जानना होगा जब तक पत्रकार एकजुट नहीं होंगे तब तक वह आगे नहीं बढ़ सकते। उमेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के लिए वह हमेशा उनके परिवार की तरह हैं उनके सुख दुख में हमेशा काम आते रहेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक वेद टेक बल्लभ ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि आज उन्हें बड़ा फख्र महसूस हो रहा है कि आज बड़ी संख्या में जो पत्रकार दिन रात सड़कों पर भागते दौड़ते नज़र आते हैं आज उन्हें सम्मानित करने का मौका मिला है ।इससे बड़ा सम्मान उनके लिए कुछ हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे और इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित करते रहेंगे ।इस दौरान बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में जहां पत्रकारों का माला डालकर सम्मान किया गया तो वही वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा का भी पत्रकारों ने जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान वैध टेक बल्लभ का भी पत्रकारों ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला