आरिफ नियाज़ी
विश्व प्रसिद्ध हजरत साबिर साहब की दरगाह में हमेशा से कव्वाली की रस्म पुराने समय से चली आ रही है लेकिन करोना काल में भीड़ जमा ना हो तब इस कव्वाली को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिसके चलते कव्वालों के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी लेकिन आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय कव्वाल भी दरगाह प्रबंधक से मिले जहां उन्होंने कव्वाली की पुरानी रस्म को शुरू करने के लिए एक ज्ञापन दरगाह मैनेजर को सौंपा है।

इस ज्ञापन में कलियर भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि कव्वाली की पुरानी रस्म दरगाह में चली आ रही थी लेकिन कोविड काल में इस रस्म को रोक दिया गया था जिसके चलते पगड़ीबंध कव्वालों के सामने भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी।लेकिन अब उन्होंने दरगाह प्रबंधक से कव्वाली की रस्म को उर्स के बाद पुनः शुरू कराने की जोरदार मांग की है जिस पर दरगाह प्रबंधन ने जल्द ही दरगाह परिसर में कव्वाली शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गौरतलब है कि कलियर शरीफ हजरत साबिर साहब की दरगाह पर हर रोज हज़ारों की संख्या में ज़ायरीन पहुंचते हैं माना ये जाता है कि साबिर की दरबार में जो भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचता है साबिर साहब उसे निराश नहीं लौटाते उसकी तमाम मुरादें पूरी करते हैं। यही वजह है कि साबिर साहब की दरगाह पर ज़ायरीन की भारी भीड़ जमा रहती है देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में ज़ायरीन यहां पर पहुंचते हैं ।साबिर के दरबार में हर रोज मेला लगा रहता है।
फिलहाल दरगाह प्रबंधन भी जल्द से जल्द दरगाह में कव्वाली शुरू करने की कोशिश में लगा हुआ है ताकि साबिर साहब की शान में बाहर से आने वाले ज़ायरीन को कलाम सुनने का मौका मिले सके। वही इस बाबत दरगाह मैनेजर शफीक अहमद ने बताया कि कोरोना काल में दरगाह बंद होने पर कव्वाली की रस्म को भी बंद कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी अभी तक शुरू नहीं किया जा सकता लेकिन अब इस मामले में जल्दी विचार विमर्श कर आला अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला