Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की में पहली बार खुले लॉन्ड्री प्लांट का भाजपा विधायक ने किया उदघाट्न, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद, विदेशी कम्पनियों की मशीनों से होगी कपड़ों की धुलाई

Spread the love

राव शामिक

रूड़की में पहली बार ब्लूवॉश पावर्ड बायटैक धोबी ऑटोमेडिड इको फ्रेंडली लॉन्ड्री प्लांट का आज भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने उदघाटन किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। प्रदीप बत्रा का प्लांट के  स्वामी द्वारा बुके देकर ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि अब रूड़कीं शहर के लोगों के भी कपड़े नई टेक्नोलॉजी से धुलेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे शहर की जनसंख्या बढ़ रही है वैसे ही शहर में  सुविधाएं भी तेज़ी से बढ़ रहीं  हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधा लेने के लिए शहर के लोगों को देहरादून और दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब इस तरह की सुविधा रूड़कीं में होने से शहर के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि हर हाथ को काम मिले। बेरोज़गार युवा अपना स्वरोजगार भी अपना सकते हैं अगर युवा वर्ग पढ़े लिखे होंगे तो  वह अपना कारोबार भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं प्रदेश सरकार भी इसके लिए आर्थिक सहायता बैंक से  ऋण के रूप में कराती  है। भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार इस तरह की  कई योजनाएं भी चला रहीं है।इस मौके पर नगर  निगम के मेयर  गौरव गोयल  का भी कंपनी के आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर प्लांट के स्वामी आर्यन शेखर गुप्ता और आशा चंद्रा ने बड़ी बेबाकी के साथ बताया कि विश्व की सबसे बेहतर  कंपनी एलायंस लॉन्ड्री सिस्टम्स की अति उत्तम तकनीक की अमेरिका से आयात की गई मशीनें रूड़कीं में लगाई गईं हैं। आर्यन शेखर गुप्ता ने बताया कि प्लांट में सभी प्रकार की लॉन्ड्री  स्टीम प्रेस ,धुलाई जैसे शूज़ ,लेदर पर्स, बेल्ट ,कालीन, सोफा, पर्दे ,आदि के साथ साथ ड्राई क्लीनिंग होटल ,हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट्स, और सैलून के लिए सभी स्तरों पर सभी तरह की सर्विसिज़ उपलब्ध उपलब्ध कराई जाएगी। जिनके बहुत ही मुनासिब रेट रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि आम जनता के साथ-साथ होटल और हॉस्पिटल आदि भी इस प्लांट का अत्यधिक लाभ न्यूनतम खर्च में उठा  सकते है।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

स्टीम प्रेस का लाभ आम तौर पर प्रेस के मूल्य पर प्रशिक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम  प्लांट के कर्मचारियों  द्वारा पा सकेंगे ।ऐप द्वारा संचालित कार्यप्रणाली में पिंक एंड ड्रॉप की सुविधा भी दी गई है।इस मौके पर मनोज अग्रवाल, राम अग्रवाल, अनिल जैन,पंकज गर्ग ,अर्जुन बत्रा ,भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी मनीषा बत्रा, स्पर्शा गुप्ता, पंकज मित्तल, शरद गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, अमन सिंगल, दिव्यांशु गुप्ता, पंकज मित्तल, राजेश चंद्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ,अक्षय जैन, विजय अरोड़ा ,डॉ मधुलिका सक्सेना आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369