आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने अपने खाते में करोड़ों रुपए स्थानांतरित करने के मामले में एक आई आई टी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी धीरज कुमार उपाध्याय पुत्र श्री राजेश्वर उपाध्याय निवासी पटेरहा थाना पडरौना जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश का निवासी है ।जो हाल में भंगेड़ी गांव में रह रहा था लेकिन केस दर्ज होने के बाद से वह पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था जिसके लिए पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह आईआईटी डीन ऑफिस में सीनियर असिस्टेंट क्लर्क था 2017 से उसके द्वारा संस्थान की तमाम धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर की जा रही थी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
फिलहाल उसके खाते में 20 लाख रुपए जमा है जिन्हें होल्ड करवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जिसे वहां से जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है कि 11 दिसंबर 2020 को आई आई टी के कर्मचारी प्रशांत गर्ग पुत्र स्वर्गीय अनिल गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके संस्थान के एक कर्मचारी 2020 धीरज उपाध्याय ने बैंक खातों में धोखाधड़ी कर 13 बैंक की ट्रांजैक्शन के द्वारा एक करोड़ 35 लाख 753 हज़ार का गबन कर अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए थे जिसके बाद मामले का खुलासा होने पर आईआईटी में हड़कंप मच गया था।
थाना की तहरीर के आधार पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने धारा 409 आईपीसी के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे डीआई जी डॉ योगेंद्र सिंह ने बताया कि आई आई टी का कर्मचारी धीरज कुमार करोड़ों का गबन कर फरार था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला