आरिफ नियाज़ी
खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के आवास पर पहुंचे प्रदेश के गन्ना राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है कोरोना से लोगों की ज़िंदगी बचाना बेहद ज़रूरी था इसलिए 16 जून के बाद व्यापारियों को भी बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। अब धीरे धीरे लोगों की जो समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा।
आज राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के आवास पर पहुंचे थे जहां उन्हें कुछ किसानों ने गन्ने की समस्या और यूरिया खाद ना मिलने की शिकायत की थी। इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना में कुछ कार्य ज़रूर पतभावित हुआ है लेकिन लोगों की ज़िंदगी बचाना बेहद ज़रूरी था अब धीरे धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं।

उन्होंने कहा कि खाद की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है सरकार किसानों और व्यापारियों की सभी समस्याओं का गम्भीरता से सामाधान करेगी।उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों ने भी उन्हें कुछ समस्याओं से अवगत कराया था जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा।इस दौरान आशाओं ने भी अपनी मांगों को लेकर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और राज्य मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसे उन्होंने सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस दौरान भाजपा विधायक चैम्पियन ने कहा कि किसानों को किसी भी समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा राज्य मंत्री को गन्ने और खाद की समस्या से अवगत करा दिया गया है जिसके चलते राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द गन्ना किसानों की समस्या का समाधान भी कराया जाएगा।
वही 10 जून से खाद भी पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा चैम्पियन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की आशाओं ने भी अपनी मांगों को लेकर उन्हें एक ज्ञापन दिया था जिसको सरकार तक पहुंचाया जाएगा और उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है राज्य मंत्री ने जो आश्वासन दिया है उस पर वह खरा उतरेंगे और किसानों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी । इस मौके पर भाजपा नेता आदेश सैनी के अलावा राव फुरकान, मोहम्मद इस्लाम, संदीप सैनी आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला