रुड़की के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की जांच के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में सीएलटी मशीन लग चुकी है।इस मशीन की खास बात ये यह है कि इस एक मशीन से ही ब्लड बैंक में होने वाले सभी टेस्ट हो सकेंगे। एक घंट में ही यह सभी जांच हो जाएंगी। जिससे खून की जरूरत वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
सिविल अस्पताल रुड़की के ब्लड बैंक में जो भी खून लिया जाता है। उसे किसी मरीज को देने से पहले उसकी एचआइवी, एचसीवी, एचबीएसएजी, सिफलिस एवं मलेरिया आदि की जांच की जाती है। ताकि यदि खून में इन बीमारियों में कोई भी पॉजिटिव आती है तो उस ब्लड को नष्ट कर दिया जाता है। ऐसे संक्रमित खून को मरीज को नहीं चढ़ाया जा सकता है। ब्लड बैंक में जांच को करने में लगभग एक दिन लग जाता है।
लेकिन ब्लड बैंक में अब ब्लड जांच की सीएलटी मशीन आ गई है। 30 लाख रुपये की कीमत की इस मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है। मशीन की खास बात है कि उसमें खून की करीब 500 विभिन्न जांच हो सकती हैं। ब्लड बैंक में होने वाली यह जांच भी मात्र एक घंटे से भी कम समय हो जाएंगी। यही नहीं इस मशीन में एक बार में 100 सैंपल लगाए जा सकते हैं। यानी किसी बड़े ब्लड बैंक में लिये जाने वाला खून एक घंटे बाद ही मरीज को दिया जा सकेगा। कंपनी के नोएडा से आए इंजीनियर अवनीश पाण्डेय ने इस मशीन को इंस्टॉल कर दिया है।
मशीन का डेमो भी हो गया है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. रजत सैनी ने बताया कि मशीन लगने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
यह होगा सबसे बड़ा लाभ ब्लड बैंक में कई बार किसी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में किसी डोनर को उसी समय बुलाया जाता है। उसका ब्लड लिया जाता है। इसके बाद सभी जांच की जाती है। इसमें काफी समय लग जाता है। इससे मरीज की परेशानी बढ़ सकती है।
सबसे ज्यादा दिक्कत दुर्घटना या फिर गर्भवती महिला की डिलीवरी वाले केस में आती है। उनमें कई बार तत्काल खून की जरूरत होती है। ऐसे समय में खून मिलने के बाद भी टेस्ट के कारण कई घंटे इंतजार करना पड़ जाता है। लेकिन इस मशीन से यह दिक्कत दूर हो जाएगी। घंटे से पहले ही खून मरीज को मिल जाएगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला