Jan Mudde

No.1 news portal of India

ब्लड बैंक में खून की जांच को अब नहीं लगेगा समय, अब इस कीमती मशीन से हो सकेंगी सभी जांच

Spread the love

रुड़की के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की जांच के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में सीएलटी मशीन लग चुकी है।इस मशीन की खास बात ये यह है कि इस एक मशीन से ही ब्लड बैंक में होने वाले सभी टेस्ट हो सकेंगे। एक घंट में ही यह सभी जांच हो जाएंगी। जिससे खून की जरूरत वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

सिविल अस्पताल रुड़की के ब्लड बैंक में जो भी खून लिया जाता है। उसे किसी मरीज को देने से पहले उसकी एचआइवी, एचसीवी, एचबीएसएजी, सिफलिस एवं मलेरिया आदि की जांच की जाती है। ताकि यदि खून में इन बीमारियों में कोई भी पॉजिटिव आती है तो उस ब्लड को नष्ट कर दिया जाता है। ऐसे संक्रमित खून को मरीज को नहीं चढ़ाया जा सकता है। ब्लड बैंक में जांच को करने में लगभग एक दिन लग जाता है।

लेकिन ब्लड बैंक में अब ब्लड जांच की सीएलटी मशीन आ गई है। 30 लाख रुपये की कीमत की इस मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है। मशीन की खास बात है कि उसमें खून की करीब 500 विभिन्न जांच हो सकती हैं। ब्लड बैंक में होने वाली यह जांच भी मात्र एक घंटे से भी कम समय हो जाएंगी। यही नहीं इस मशीन में एक बार में 100 सैंपल लगाए जा सकते हैं। यानी किसी बड़े ब्लड बैंक में लिये जाने वाला खून एक घंटे बाद ही मरीज को दिया जा सकेगा। कंपनी के नोएडा से आए इंजीनियर अवनीश पाण्डेय ने इस मशीन को इंस्टॉल कर दिया है।

मशीन का डेमो भी हो गया है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. रजत सैनी ने बताया कि मशीन लगने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
यह होगा सबसे बड़ा लाभ ब्लड बैंक में कई बार किसी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में किसी डोनर को उसी समय बुलाया जाता है। उसका ब्लड लिया जाता है। इसके बाद सभी जांच की जाती है। इसमें काफी समय लग जाता है। इससे मरीज की परेशानी बढ़ सकती है।

सबसे ज्यादा दिक्कत दुर्घटना या फिर गर्भवती महिला की डिलीवरी वाले केस में आती है। उनमें कई बार तत्काल खून की जरूरत होती है। ऐसे समय में खून मिलने के बाद भी टेस्ट के कारण कई घंटे इंतजार करना पड़ जाता है। लेकिन इस मशीन से यह दिक्कत दूर हो जाएगी। घंटे से पहले ही खून मरीज को मिल जाएगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369