आरिफ नियाज़ी
कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए अब पुलिस प्रशासन भी बचाव में जुट गया है । पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने वैक्सिनेशन लगवाने को लेकर मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों की सिविल लाइन कोतवाली में एक आवश्यक बैठक बुलाई जिसमें पूर्व प्रधानों, पार्षदों और उलेमाओं को वैक्सिनेशन के बारे में जागरूक किया गया इस दौरान एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि कोरोना माहमारी से बचाव के लिए वैक्सिनेशन लगवाना बेहद ज़रूरी है लोगों में इस वैक्सिनेशन लगवाने को लेकर किसी तरह की कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए जब तक ज़िम्मेदार लोग इस कार्य के लिए आगे नहीं आएंगे और लोगों को जागरूक नहीं करेंगे तब तक हमारा देश इस महामारी से मुक्त नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि विदेशों में जहां जहां भी वैक्सीन लगी है इसके परिणाम बेहतर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज वैक्सिनेशन को लेकर तरह तरह की अफवाहें और दहशत फैलाई जा रही है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है अधिकांश लोग वैक्सीन लगवाने को लेकर आगे आए हैं जबकि कुछ लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। एएस डीएम पूरण सिंह राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को देश से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आना पड़ेगा इसके लिए भले ही अभियान चलाना पड़े।

इस मौके पर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक माहमारी से बचने के लिए और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सिनेशन लगवाना बेहद ज़रूरी है लोगों को इस कार्य मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जब तक इस कार्य मे धर्मगुरु आगे नहीं आएंगे तब तक लोगों में वैक्सिनेशन को लेकर भ्रांतियां बनी रहेंगी।
इस मौके रहमानिया मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना अरशद ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को इस महामारी में अपने और अपने परिवार की हिफाज़त के लिए वैक्सिनेशन का लगवाना बेहद ज़रूरी है उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना एक बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी है इसलिए अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी को वैक्सीन लगवाएं तभी इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि कोरोना वैक्सीन के लिए वो जन जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों को इस बाबत जागरुक करेंगे।इस मौके पर पार्षद जावेद फैंसी, पार्षद मोहसिन अल्वी, पार्षद टोनी, पूर्व प्रधान मोहसिन, प्रधान पति अब्दुल वाजिद टोडा अहतमाद, सफदर एडवोकेट, नोशाद अली, के अलावा दर्जनों गांव के पूर्व प्रधान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला