Jan Mudde

No.1 news portal of India

राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज, बीते चार दिनों में कोरोना की संक्रमण दर में 10 फीसदी की कमी

Spread the love

कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के बाद मई के 26 दिन में बुधवार को दून में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर और मौत के आंकड़ों में भी माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना पर निरंतर अंकुश लग रहा है। दून में सात मई को कोरोना के सर्वाधिक 3979 मामले सामने आए थे। तब संक्रमण दर 34.36 फीसद जा पहुंची थी। इससे बुधवार को आए 414 मामलों की तुलना की जाए तो नए मामलों में 89.59 फीसद की कमी आई है। राहत की बात यह भी है कि बीते चार दिन से कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसद से काफी नीचे है। इसके साथ ही अब स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। मौत के आंकड़े निरंतर तनाव दे रहे थे। बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा भी एकदम से घटकर 24 पर आ गया।जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कर्फ्यू से कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है। अगर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और प्रशासन-पुलिस को सहयोग करें तो मई के अंत तक हालात काफी हद तक काबू में हो जाएंगे। शहर क्षेत्र में कोरोना पर अंकुश लगने के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जाने लगा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369