आरिफ नियाज़ी
खानपुर से भाजपा विधायक अलग अंदाज में नज़र आए।उन्होंने आजअपनी विधानसभा में करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते तीन साल तक कोई विकास नहीं हो पाया है। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में उन्होंने 18.61 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत कराये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जब जनप्रतिनिधि घर से बाहर निकलते हुए डर रहे हैं तो वो घर से बाहर निकलकर लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। चैम्पियन ने कहा कि ढंडेरा निवासी भाजपा कार्यकर्ता और सहकारी समिति के चैयरमैन रवि राणा के प्रस्ताव पर पर पिछले लंबे समय से बदहाल सड़क का भी शिलान्यास किया जा रहा है।
आज चैम्पियन ने चार करोड़ से अधिक की धनराशि से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।इससे पहले चैम्पियन ने भंगेड़ी गांव में बनने वाली रोड़ का शिलान्यास किया इस मौके पर नगला इमरती सहकारी समिति के चैयरमैन रवि राणा ने बताया कि ढंडेरा के मुख्य मार्ग से जुड़ने वाला लिंक रोड पिछले लम्बे समय से बदहाल बना हुआ था जिस पर तमाम स्कूल और कॉलेज के अलावा कालोनियों का रास्ता भी यही है जिस पर अक्सर जल भराव को स्थिति बनी रहती है।
जिसेचैम्पियन ने गंभीरता से लेते हुए एक माह में ही इस रोड की स्वीकृति करा दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चैम्पियन अपने क्षेत्र में कोरोना काल मे भी स्वास्थ्य सेवाओं या अन्य विकास कार्यों को लेकर गंभीर हैं इसी तरह दूसरे जनप्रतिनिधियों को भी उनसे सबक लेना चाहिए। इस दौरान रानी देवयानी, प्रवेज़ अली, युवा नेता जावेद बीडीसी, राव फुरकान,डॉक्टर राजेश वर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला