Jan Mudde

No.1 news portal of India

जल भराव को लेकर बहुत दिन से की जा रही थी शिकायत, मंगलोर विधायक ने आज कराया सर्वे, जल्द ही कार्य होगा शुरू

Spread the love

काफी समय से मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन को जलभराव के संबंध में जनता द्वारा अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई थी।
इसी क्रम में बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजपाल सिंह अपनी टीम के साथ मंगलौर पहुंचे। उनके द्वारा नगर के मौहल्ला पठानपुरा में पीरपुरा रोड पर हो रहे जलभराव का सर्वे किया। वही मोहल्ला पठानपुरा टोली में भी जलभराव का सर्वे किया गया।
इसके अलावा नबी कॉलोनी में भी लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया गया। लोक निर्माण विभाग की टीम सर्वे के बाद स्टीमेट बनाकर मंगलौर विधायक को भेजेगी, जिसके बाद विधायक द्वारा अपनी निधि से कार्यों को कराया जाएगा। अवर अभियंता बृजपाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा जिन स्थानों पर जलभराव हो रहा है उसका सर्वे किया गया है। जल्द ही स्टीमेट बनाकर विधायक जी को भेज दिया जाएगा मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि उन्हें जलभराव की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग की टीम से सर्वे कराया है। जिन स्थानों पर जलभराव हो रहा है जल्द ही उन स्थानों पर कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा नगर पालिका परिषद मंगलौर से भी जानकारी ली जा रही है कि किन स्थानों पर जलभराव का टेंडर किया गया है। यदि नगर पालिका परिषद मंगलौर जलभराव के संबंध में जल्द ही उन्हें सूचित कर दें कि किन स्थानों पर उनके द्वारा टेंडर की प्रक्रिया की गई है तो शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलभराव आदि की समस्या को जल्द ही हल करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कस्बे के लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान अवर अभियंता बृजपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम, डॉक्टर शराफत अंसारी, विधायक प्रतिनिधि नवाज काजमी, कलीम मलिक, परवेज नंबरदार आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369