देहरादून – प्रदेश के अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा कल से प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप शुरू करने जा रहा है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर विधान सभा वार कैंप आयोजित किये जाएँगे। पहले चरण में 2 हज़ार यूनिट ब्लड एकत्रित करने के लिए कहा गया। इसके लिए प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान को सयोंजक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लड की कमी नहीं होने दी जायेगी। मोर्चा जरुरत के मुताबिक दूसरे चरण में भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगा। युवा मोर्चा स्वास्थ्य विभाग के अधकारियो से समन्वय बनाकर आवश्यक्तानुसार ब्लड की व्यवस्था करेगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला