आरिफ नियाज़ी
खानपुर से विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैंपियन अपने क्षेत्र में कोरोना माहमारी को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं।लंढोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद चैम्पियन ने क्षेत्रवासियों काे काेरोना से बचाने के लिए लंढोरा क्षेत्र में सेनेटाइजर स्प्रे कराया। विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने ट्रैक्टर एवं कार्यकर्ताओं की मदद से मिलाप नगर, गंगा एनक्लेव व सरिता विहार कॉलोनियों में घर घर जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सेनेटाइजर मशीन द्वारा छिड़काव करवाया।
जिससे क्षेत्र के हज़ारों लोगों को लाभ पहुंचेगा। सैनेटाइज़ेशन का कार्य अशोक नगर, आदर्श शिवाजी नगर, भारत कॉलोनी, कीर्ति नगर, विजय नगर , आवासीय कॉलोनीयों में किया गया। विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि पूरे देश में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है और ऐसे में सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।
मास्क और कोविड गाइडलाइन का प्रयोग करना होगा।सभी को इस कोरोना काल मे सतर्क रहने की आवश्यकता है।उन्होंने लोगों से ज़रूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलने की लोगों से अपील की। चैम्पियन ने कहा कि इस माहमारी से देश बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहा है ऐसे में लोगों को बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला