आरिफ नियाज़ी
लंढौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत कोरोना काल मे भी जस की तस है स्वास्थ्य विभाग भी इस स्वास्थ्य केंद्र को लेकर लापरवाह बना हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद आज खानपुर से भाजपा विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपनी पत्नी और जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी और ज़िले के सीएमओ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से निरक्षण किया इस दौरान चैम्पियन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खामियां मिलने पर सीएमओ को जमकर फटकार भी लगाई।
इस दौरान चैम्पियन ने कोरोना के उपकरण उपलब्ध कराने और जरूरी सामान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 11 लाख से अधिक की धनराशि अस्पताल को उपलब्ध कराईहै।
दरअसल विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने शनिवार को सीएमओ शंभू कुमार झा के साथ लंढौरा सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि केंद्र, प्रसव केंद्र, टीकाकरण कक्ष और आयुष कक्ष की बारिकी से जांच की गई।
जांच में पाया कि अस्पताल में काफी समय से लैब टेक्नीशियन नहीं है। साथ ही फार्मासिस्ट भी सप्ताह में तीन दिन अस्पताल में आते है। तीन दिन दूसरे अस्पताल में रहते है। इसके अलावा प्रसव केंद्र पर दो स्टाफ नर्स है। साथ ही दो बजे के बाद अस्पताल बंद कर दिया जाता है।
जिसके चलते दो बजे के बाद प्रसव वाली महिलाओं और अन्य बीमारी का इलाज कराने वाले मरीजों मंगलौर या रुड़की जाना पड़ता है। भाजपा नेता मनोज नायक ने निरीक्षण के दौरान सीएमओ को बताया कि करोना महामारी का प्रकोप लगातार चल रहा है। ऐसे में अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा नही है। और न ही अस्पताल में एंबुलेंस की सुविधा है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक चैंपियन ने कहा कि उनकी ओर से लंढौरा अस्पताल में जरूरी उपकरण खरीदने के लिए 11 लाख रुपये से अधिक की राशि दी गई है। उन्होंने सीएमओ से कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रसव केंद्र पर दिन और रात में स्टाफ नर्स तैनात की जाए। साथ ही अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर भी 24 घंटे अस्पताल पर तैनात की किए जाए। उन्होंने कहा कि दी गई धनराशि से अति आवश्यक उपकरण खरीद कर लोगों को सुविधा दी जाए।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला