Jan Mudde

No.1 news portal of India

कोरोना काल मे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, 11 लाख की धनराशि से आएंगे अस्पताल में कोरोना उपकरण

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

लंढौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत कोरोना काल मे  भी जस की तस है स्वास्थ्य विभाग भी इस स्वास्थ्य केंद्र को लेकर लापरवाह बना हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद आज खानपुर से भाजपा विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैम्पियन  ने  अपनी पत्नी और जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी और ज़िले के सीएमओ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से  निरक्षण किया इस दौरान चैम्पियन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खामियां मिलने पर सीएमओ को  जमकर फटकार   भी लगाई।

इस दौरान चैम्पियन ने कोरोना के उपकरण उपलब्ध कराने और जरूरी सामान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 11 लाख से अधिक की धनराशि अस्पताल को  उपलब्ध  कराईहै।
दरअसल  विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने शनिवार को सीएमओ शंभू कुमार झा के साथ लंढौरा सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि केंद्र, प्रसव केंद्र, टीकाकरण कक्ष और आयुष कक्ष की  बारिकी से जांच की गई।

जांच में पाया कि अस्पताल में काफी समय से लैब टेक्नीशियन नहीं है। साथ ही फार्मासिस्ट भी सप्ताह में तीन दिन अस्पताल में आते है। तीन दिन दूसरे अस्पताल में रहते है। इसके अलावा प्रसव केंद्र पर दो स्टाफ नर्स है। साथ ही दो बजे के बाद अस्पताल बंद कर दिया जाता है।

जिसके चलते दो बजे के बाद प्रसव वाली महिलाओं और अन्य बीमारी का इलाज कराने वाले मरीजों मंगलौर या रुड़की जाना पड़ता है। भाजपा नेता मनोज नायक ने निरीक्षण के दौरान सीएमओ को बताया कि करोना महामारी का प्रकोप लगातार चल रहा है। ऐसे में अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा नही है। और न ही अस्पताल में एंबुलेंस की सुविधा है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक चैंपियन ने कहा कि उनकी ओर से लंढौरा अस्पताल में जरूरी उपकरण खरीदने के लिए 11 लाख रुपये से अधिक की राशि दी गई है। उन्होंने सीएमओ से कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रसव केंद्र पर दिन और रात में स्टाफ नर्स तैनात की जाए।  साथ ही अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर भी 24 घंटे अस्पताल पर तैनात की किए जाए। उन्होंने कहा कि दी गई धनराशि से अति आवश्यक उपकरण खरीद कर लोगों को सुविधा दी जाए।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369