Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंत्री हरक सिंह का एक और सराहनीय कार्य, आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बेस हॉस्पिटल कोटद्वार को दिए 5 करोड़,

Spread the love

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड पर्यावरण बोर्ड से कोटद्वार बेस चिकित्सालय को ₹5 करोड का चैक सीएमएस बेस हॉस्पिटल कोटद्वार को हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था के उच्चिकरण हेतु प्रदान किया। बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में तीन सौ बेड के संचालन हेतु पूर्ण व्यवस्था करने के लिए उक्त धनराशि का प्रयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री  ने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में ढाई सौ किलो वाट का जनरेटर तथा एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन आपूर्ति वाले प्लांट की भी मंज़ूरी प्रधान की।

मंत्री द्वारा बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के लिए एक सौ पचास ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा दो सौ जम्बो ऑक्सीजन सेलेन्डर हर समय बेस हॉस्पिटल के लिए उपलब्ध कराए गए है, इसके अलावा माननीय मंत्री जी के निर्देशों पर एक एंबुलेंस जिला अस्पताल तथा एक आईसीयू एम्बुलेंस (108) से कोटद्वार बेस अस्पताल को उपलब्ध करायी गयी है। उक्त आवंटित धनराशि से दो आधुनिक एंबुलेंस भी बेस अस्पताल को खरीदने के आदेश दिए गए है। माननीय मंत्री जी ने कहा 300 बेड के बेस चिकित्सालय को हाईटेक बनाने के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए विधायक निधि से ₹25 लाख बेस अस्पताल को पहले ही दिए जा चुके हैं।माननीय मंत्री ने बताया कि कोटद्वार बेस चिकित्सालय पर सम्पूर्ण पौड़ी जनपद तथा बिजनौर जनपद के लोग चिकित्सा सुविधा के लिए निर्भर है जिससे कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में मरीज़ों का हॉस्पिटल की शम्ता से अधिक चिकित्सा सुविधा का दबाव है।
इसलिए जल्दी ही बेस चिकित्सालय को पूर्ण आधुनिक उपकरण से लैस किया जाएगा। जिससे मरीज़ों को अनावशयक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369