बागेश्वर- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लगातार बरसात के बाद एक मकान में विशालकाय पेड़ गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए घटना के वक्त परिवार सो रहा था इस घटना के बाद की पुकार मच गई हादसे में 7 लोग घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.।गुनाकोट में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई। उपजिलाधिकारी को सूचना मिली तो उन्होंने राजस्व टीम सहित व पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचा। आज तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुए इस हादसे पर बचाव दल पहुंच गया है। व घायलों व मृतकों को मलबे से निकाल लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस व चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए हैंहादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं। गुनाकोट के प्रधान ने प्रशासन को बताया कि परिवार में कुल 10-12 लोग रहते थे। सभी गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया गया। बाकी अन्य सभी को हल्की चोट आई है,जिनका उपचार मौके में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।चिकित्सालय भेजे गए गंभीर घायल 45 वर्षीय गीता देवी पत्नी कैलाश राम और 10 वर्षीय आदित्य राम पुत्र गणेश राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 54 वर्षीय कैलाश राम, 31 वर्षीय पूरण कुमार,उनके भाई मनोज कुमार, 35 वर्षीय बहन निर्मला देवी, 26 वर्षीय बहन रेनू देवी, हरियाणा के झिरना गांव निवासी अशोक कुमार और 80 वर्षीय मोहन राम भी हादसे में घायल हुए हैं





More Stories
नारसन क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय, उत्तम चीनी मील में गन्ना वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर।
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।