Jan Mudde

No.1 news portal of India

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लड़ेंगे उपनल कर्मियों की लड़ाई, 21 मई को देंगे धरना

Spread the love

पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते ऐसे में आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोहर बनाने में जुटे रहते हैं ऐसे में एक बार फिर पूर्व सीएम हरीश रावत उपनल कर्मचारियों के मुद्दे पर कल धरना देंगे अपनी फेसबुक आईडी में उन्होंने लिखा कि उत्पीड़न की एक सीमा होती है, 15 वर्ष से अधिक समय से सरकारी विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों पर आज भी सेवाकाल की अनिश्चितता की तलवार लटक रही है। ये किसी बाही एजेन्सी से उपलब्ध करवाये गये नौजवान नहीं हैं, सरकार ने अपनी सुविधा के लिये ये एजेन्सीज बनाई और उनसे ये नौजवान लिये हैं। मैं उन्हें लेने की आलोचना नहीं कर रहा हॅू।
सरकार, जीवान्त मानवों के सामुहिक विवेक की जीवान्त संस्था है। सरकार, अन्याय के खिलाफ आंख नहीं मूद सकती है। उत्तराखण्ड में तो उपनल कर्मियों के साथ सरकार ही अन्याय कर रही है। तीरथ सिंह जी, देश का कोई न्यायालय, सरकार को अन्याय का निराकरण करने से नहीं रोकेगा। हम प्रस्ताव तो तैयार करें, मेरी सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया था, कानूनन राज्य के संसाधन व उपनल कर्मियों के भविष्य, तीनों आवश्यकताओं, कानून, राज्य के संसाधन एवं उपनल कर्मियों के भविष्य, तीनों आवश्यकताओं की पूर्ति करता हुआ प्रस्ताव था, जो राजनीति की भेंट चढ़ गया, अब गंगा में बहुत पानी बह चुका है, नया प्रस्ताव बनाइये।
मैं, राज्य_सरकार पर नैतिक दबाव बनाने के लिये कल दिनांक-21 मई, 2021 को अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले महान योद्धा श्री राजीव_गाॅधी जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र के सानिध्य में अपने देहरादून स्थित आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड, देहरादून में प्रातः 11 से 12 बजे तक सांकेतिक_मौन_उपवास रखूंगा। मेरा यह मौन उपवास उन संघर्षरत लोगों के लिये समर्पित है जो एक बेहतर/अच्छी जिन्दगी बनाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं, यही  राजीव गाॅधी जी का सपना था।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369