आरिफ नियाज़ी
रुड़की के गाधारोना गांव में दो पक्षों में बवाल के बाद लंढौरा पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग 50 लोगों के खिलाफ बलवे और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।गौरतलब है कि दो दिन पूर्व गाधारोना गांव में ट्रस्ट की मस्जिद में नमाज अदा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले थे जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस दौरान आफताब पुत्र जमशेद एहतेशाम पुत्र आफताब इस्तखार पुत्र आफताब और मोहम्मद आलम आदि को गंभीर चोटें आई थीं जिन्हें 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल रूडकी में भर्ती किया गया था ।जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे फिलहाल दोनों पक्षों के मैडिकल रिपोर्ट के आधार पर लंढोरा पुलिस के दोनों पक्षों के लगभग 50 लोगों के खिलाफ बलवे और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है
फिलहालपुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वही इस बाबत मंगलौर सी ओ पंकज गैरोला ने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है दोनों पक्षों में विवाद हुआ है तहरीर के आधार पर दोनों पक्षो के खिलाफ बलवे और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके चलते कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
गौरतलब है कि गांव में ट्रस्ट की हजीरा पीर की दुकानें और मस्जिद को लेकर नूर हसन और राव आफताब पक्ष के बीच काफी पुरानी रंजिश चली आ रही है कई बार पहले भी इस मामले को लेकर तनाव हो चुका है।
आफताब के मुताबिक नूर हसन पक्ष मस्जिद और दुकानों पर कब्जा करना चाहता है जबकि मस्जिद और दुकान ट्रस्ट के अधीन है जिसके चलते ट्रस्ट द्वारा ही उनका रखरखाव किया जाना है ।फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी पूरे मामले की छानबीन करने में जुटे हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला