Jan Mudde

No.1 news portal of India

लंढोरा चमनलाल डिग्री कॉलेज में लगाया गया वैक्सिनेशन कैम्प,युवाओं में दिखा भारी उत्साह

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लंढौरा के चमनलाल महाविद्यालय में सीएचसी मंगलौर द्वारा वैक्सीनेशन का  एक कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में  युवाओ में काफी उत्साह नजर आया। वेक्सिनेशन से दो दिन पहले ही 200 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था  चमनलाल महाविद्यालय में मंगलोर सीएचसी की और से एक दिवसीय कैम्प लगया गया था जिसमें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 18 साल से 44 साल के युवाओं को वेक्सीनेशन  कराया गया।

कैम्प में सबसे अधिक संख्या में  युवाओं की रही जिनमें काफी  उत्त्साह  नजर आया। वही मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विनोद कुमार ने  इस मौके पर बताया कि चमल लाल महाविद्यालय में 18 से 44 साल तक के युवाओ को दौ सौ वैक्सीन लगनी थी।जिसको लेकर दो दिन पहले ही युवाओ ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया था।

कैम्प में आज युवाओं को पहली डोज लगाई गयी है।जिसमे डोज लगने पर किसी भी युवा में कोई दिक्कत  या परेशानी नही हुई है।उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए  कहा कि किसी की बातो में ना  आकर वैक्सिनेशन ज़रूर लगवाए इससे  इम्युनिटी सिस्टम  भी मजबूत होता है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369