आरिफ नियाज़ी
लॉकडाउन नियमों का पालन ना करना दो युवकों को भारी पड़ा है पुलिस ने दो युवकों पर आपदा प्रबंधन की धाराओं में केस दर्ज किया है।गौरतलब है कि अब रूडकी पुलिस कोविड नियमों को लेकर भी सख्त हो गई है पुलिस ने जहां शहर में अपनी गश्त बढ़ा दी है तो वहीं शहर में आवारा घूमने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दुकानदारों के चालान काटने के बाद सोलांनी पार्क से देर रात दो युवकों को पकड़ा था जो पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे ।सिविल लाइन कोतवाली पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली पहुंची जहां पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत धारा 188, 336 आई पी सी और धारा 51 में केस दर्ज किया है ।पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विकास पुत्र शिव कुमार निवासी कुरुक्षेत्र,मनोहर पुत्र सुरेश चंद भदौड़ा मेरठ बताया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दोनों युवक जीओ फाइबर में काम करते हैं। गौरतलब है कि रूडकी पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर बेहद गंभीर हो गई है पुलिस के अलावा एक पीएसी की कंपनी को भी बुलाया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त कार्यवाही करेगी।
इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि देर रात दो युवक सोलांनी पार्क के पास शराब पी रहे थे जिनका आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला