आरिफ नियाज़ी
भगवानपुर पुलिस को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को एक लाख की नगदी भी बरामद हुई है।आरोपी युवक कम दामों में स्मैकब खरीदने के बाद उसे बड़े मुनाफे के लिए बेचता था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अलग अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही हैं।।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कस्बा भगवानपुर ईदगाह के पास तलाब किनारे से जुल्फकार पुत्र जफर निवासी ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 40.60 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू व अवैध स्मैक को बेचकर मिले एक लाख छः हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि स्मेक उसने आजाद पुत्र शाहदत निवासी ईदगाह भगवानपुर से खरीदी थी जिसमें से कुछ स्मैक बेच दी है। पुलिस ने उक्त आरोपी व उसके द्वारा बताये अनुसार आजाद पुत्र शाहदत उपरोक्त के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
टीम में तहसीलदार भगवानपुर सुशील कुमार सैनी, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर,कॉन्स्टबेल विनोद कुमार, संदीप राणा, विरेन्द्र सिंह शामिल रहे

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला