आरिफ नियाज़ी
रूडकी। नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बीमारी के चलते नगर निगम द्वारा लगातार सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य चलाया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस सैनिटाइजेशन के कार्य को नगर निगम द्वारा बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।
मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं चौराहों तथा बाजारों में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य लगातार हो रहा है,ताकि लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान दें।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सीआरटी रूडकी टीम के नोडल ऑफिसर चंद्रकांत भट्ट द्वारा निगम कार्यालय स्थित बुलाई गई बैठक में कॉविड पॉजिटिव केसेस पाए जाने के मद्देनजर सभी टीम सदस्यों को कांटेक्ट रेसिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कांटेक्ट रेसिंग से संभावित कॉविड संक्रमित प्राथमिक व द्वितीय संपर्क में आए व्यक्तियों को आइसोलेट करने व उनकी तत्काल जांच कराए जाने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए,
जिससे कि इस बीमारी को अनजाने में ही अधिक लोगों तक फैलने से रोका जा सके।हालांकि नगर निगम ने साउथ सिविल लाइन वार्ड 13 में सैनेटाइज़ छिड़काव का अभियान चलाया जिसमे पार्षद नवनीत शर्मा और उनकी टीम का भी पूरा सहयोग रहा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला