आरिफ नियाज़ी
रूडकी के गोलभट्टा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही जल भराव की समस्या से निजात मिल सकेगी। लंबे समय से गोलभट्टे के लोग जहां तालाब के दूषित जल भराव से बेहद परेशान थे वहीं अब तालाब का पानी लोगों के घरों में भी पहुंचने लगा था जिससे लोग बेहद परेशान थे स्थानीय लोगों को कोरोना काल मे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी सताने लगा था
जब किसी भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया तो अब गोलभट्टा के लोगों द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी अरशद चैयरमैन से संपर्क किया जिसके बाद अरशद चैयरमैन ने स्थानीय लोगों की समस्या को देखते अपने निजी खर्च पर एक पम्पिंग सैट लगाने का निर्णय लिया जिसका उदघाटन आज अरशद चैयरमैन ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उदघाटन किया।

इस दौरान गोलभट्टा के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने मिठाई बांटते हुए अरशद चैयरमैन के इस कार्य की जमकर सराहना की। इस दौरान महिलाओं ने भी कहा कि अरशद चैयरमैन ने वो काम कर दिखाया जो यहां के जनप्रतिनिधि से लेकर कोई भी अधिकारी नहीं कर पाए।इस दौरान अरशद चैयरमैन ने कहा कि गोलभट्टे के जल भराव की समस्या का कोई भी जनप्रतिनिधि समाधान नहीं करा पाए जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कोरोना काल मे गोलभट्टे के लोगों में दूषित जल भराव से बेहद दहशत थी जिसका अब उनके द्वारा स्थायी समाधान कराया जाएगा।

अरशद ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि कुछ लोग विकास के बड़े बड़े दावे कर भोली भाली जनता से वोट तो हासिल कर लेते हैं लेकिन उनके लिए कोई विकास नहीं करते जिसकी बानगी गोलभट्टा में देखने को मिलती है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने गोलभट्टे के लोगों की समस्या को देखते हुए एक परमानेंट पम्प सैट लगाने का निर्णय लिया है जिससे लोगों को जल्द ही दूषित जलभराव से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि अब से पूर्व एन आई एच और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके का कई बार निरीक्षण कर चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला था जिससे स्थानीय लोगों में भी भारी रोष व्याप्त था।
अब अरशद चैयरमैन के पम्प सैट लगाने की चारों ओर सराहना हो रही है इस मौके ममतादेवी,प्रदीप ढंलौड़ा,सुनील,राजू बंगाली,राकेश कुमार,प्रवीण कुमार,दीपक कुमार,मास्टर बृजपाल,जोगिंदर,आशु कुमार,सतपाल,राजपाल,जयपाल,सुभाष पाल,अरविंद पाल और पप्पू पाल आदि मौजूद रहे ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला