Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सोने की चेन चुराने वाली घर की नोकरानी को लिया हिरासत में, मौका पाकर चेन लेकर हुई थी फरार

Spread the love

रूडकी नगर निगम के पार्षद बेबी खन्ना की बेटी के घर पर झाड़ू पोचा करने वाली घर की नोकरानी को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। घर की नोकरानी पर पार्षद की बेटी की सोने की चेन चुराने का गंभीर आरोप लगा है फिलहाल पुलिस ने नोकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

आरोपी महिला का आरोप है कि उसने चोरी की गई सोने की चेन को एक सुनार को बेच दिया था फिलहाल पुलिस उक्त सुनार से भी पूछताछ करने में जुटी है। गौरतलब है कि नगर निगम पार्षद बेबी खन्ना की पुत्री का अपना अलग आवास है जहां पर उनके घर मे झाड़ू पोचा लगाने के लिए भारा पुर भौंरी गांव निवासी एक महिला हर रोज़ आती थी इसी बीच आरोप है कि उसकी नोकरानी घर मे रखी कीमती सोने की चेन चोरी कर आसानी से फरार हो गई

उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने सोने की चेन चुराने की बात स्वीकार कर ली उसने जहां चेन को बेचा था उस सुनार का नाम भी पुलिस को बता दिया।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दोनों से कई घंटे तक पुछताछ की। फिलहाल देर शाम तक पुलिस आरोपी महिला से अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी थी।वहीं इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि फिलहाल आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369