रूडकी नगर निगम के पार्षद बेबी खन्ना की बेटी के घर पर झाड़ू पोचा करने वाली घर की नोकरानी को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। घर की नोकरानी पर पार्षद की बेटी की सोने की चेन चुराने का गंभीर आरोप लगा है फिलहाल पुलिस ने नोकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
आरोपी महिला का आरोप है कि उसने चोरी की गई सोने की चेन को एक सुनार को बेच दिया था फिलहाल पुलिस उक्त सुनार से भी पूछताछ करने में जुटी है। गौरतलब है कि नगर निगम पार्षद बेबी खन्ना की पुत्री का अपना अलग आवास है जहां पर उनके घर मे झाड़ू पोचा लगाने के लिए भारा पुर भौंरी गांव निवासी एक महिला हर रोज़ आती थी इसी बीच आरोप है कि उसकी नोकरानी घर मे रखी कीमती सोने की चेन चोरी कर आसानी से फरार हो गई
उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने सोने की चेन चुराने की बात स्वीकार कर ली उसने जहां चेन को बेचा था उस सुनार का नाम भी पुलिस को बता दिया।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दोनों से कई घंटे तक पुछताछ की। फिलहाल देर शाम तक पुलिस आरोपी महिला से अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी थी।वहीं इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि फिलहाल आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला