Jan Mudde

No.1 news portal of India

भारतीय किसान यूनियन ने ऊर्जा निगम के कार्यालय में की तालाबन्दी, ज़ोरदार नारेबाजी के साथ जमकर किया प्रदर्शन,अधिकारी के ना मिलने से थे किसान नाराज़

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
रूडकी ऊर्जा निगम  के आधीशासी अभियंता के  कार्यालय पर  भारतीय किसान यूनियन रोड़ ने जमकर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में तालाबन्दी कर दी इतना ही नहीं किसान यूनियंन के कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि  वो कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। दअरसल  ऊर्जा निगम द्वारा इस समय  बिलों की वसूली के लिए अभियान चला रखा है ।

आज भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों  किसान ऊर्जा निगम के  अधिशासी अभियंता से बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे तो  कार्यालय में अधिकारी के ना मिलने पर वो भड़क गए और उन्होंने  अधिशासी अभियंता के कार्यालय  में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए जहां उन्होंने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी  करते हुए ऊर्जा निगम मुर्दाबाद के जमकर  नारे लगाए।

इस दौरान  भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि ऊर्जा निगम अपनी मनमर्जी से  किसानों  से बिल वसूल रहा  है किसानों के बिल कम नहीं हो   रहे हैं  मोटी रकम के बिल किसानों को भेजे जा रहे हैं जबकि इतने पैसे किसानों के पास नहीं है अगर समय रहते ऊर्जा निगम ने अपनी कार्यशैली ना बदली तो किसान ऊर्जा निगम के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएगा जिसकी तमाम ज़िम्मेदारी ऊर्जा निगम की होगी ।

इस मौके पर  रणधीर सिंह,फूल सिंह सैनी,बिजेंद्र सिंह,सुशील कुमार,लाल चंद,कंवर पाल,सतीशकुमार,महिपाल,छोटा,ब्रिजेश कुमार,विपिन कुमार, आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369