आरिफ नियाज़ी
रूडकी ऊर्जा निगम के आधीशासी अभियंता के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन रोड़ ने जमकर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में तालाबन्दी कर दी इतना ही नहीं किसान यूनियंन के कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि वो कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। दअरसल ऊर्जा निगम द्वारा इस समय बिलों की वसूली के लिए अभियान चला रखा है ।
आज भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों किसान ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे तो कार्यालय में अधिकारी के ना मिलने पर वो भड़क गए और उन्होंने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए जहां उन्होंने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ऊर्जा निगम मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि ऊर्जा निगम अपनी मनमर्जी से किसानों से बिल वसूल रहा है किसानों के बिल कम नहीं हो रहे हैं मोटी रकम के बिल किसानों को भेजे जा रहे हैं जबकि इतने पैसे किसानों के पास नहीं है अगर समय रहते ऊर्जा निगम ने अपनी कार्यशैली ना बदली तो किसान ऊर्जा निगम के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएगा जिसकी तमाम ज़िम्मेदारी ऊर्जा निगम की होगी ।
इस मौके पर रणधीर सिंह,फूल सिंह सैनी,बिजेंद्र सिंह,सुशील कुमार,लाल चंद,कंवर पाल,सतीशकुमार,महिपाल,छोटा,ब्रिजेश कुमार,विपिन कुमार, आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला