Jan Mudde

No.1 news portal of India

हरिद्वार ज़िले की लोकपाल बनी श्रीमती मिथलेश, कहा मनरेगा कार्यों में भरष्टाचार की शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही

Spread the love

हरिद्वार में मनरेगा जैसे कार्यों के भरष्टाचार को नवनियुक्त लोकपाल ने गंभीरता से लिया है ज़िले की लोकपाल मिथलेश ने दो टूक कर दिया है कि भरष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिकायत मिलने पर ऐसे अधिकारीयो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्रीमती मिथलेश हाल ही में शासन द्वारा हरिद्वार ज़िले की लोकपाल नियुक्त की गई हैं।

इस दौरान उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उत्तराखण्ड शासन ने जिस विशवास और यकीन के साथ उन्हें जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उस पर वो खरा उतरेंगी ।उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अक्सर लोग मनरेगा जैसी योजनाओं में अक्सर लोग भरष्टा चार की शिकायत करते हैं जिसे पूरी गंभीरता से लिया जाएगा उन्होंने कहा कि अभी कुछ शिकायतें इस तरह की उन्हें प्राप्त भी हुई हैं जिनकी जांच के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए।

गौरतलब है श्रीमती मिथलेश भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन तोमर की पत्नी हैं जिन्हें शासन ने हरिद्वार ज़िले का लोकपाल नियुक्त किया है ज़िले के लोगों को पूरी उम्मीद है कि अब मनरेगा जैसी योजनाओं में होने वाले भरष्टाचार पर बड़े पैमाने पर अंकुश लगेगा। श्रीमरी मिथलेश ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह की भ्र्ष्टाचार की शिकायत मिलेगी तो वो उस की तत्काल जांच करेंगी।

दअरसल श्रीमती मिथलेश के लोकपाल बनाने की सूचना जैसे ही उनके रिश्तेदारों और उनके जानकार लोगों तक पहुंची तो सभी ने उन्हें बधाई और मुबारकबाद दी।मिथलेश की नियुक्ति से उनके परिवार में भी खुशी का माहौल और भारी उत्साह है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369