आरिफ नियाज़ी।
रूड़की साऊथ सिविल लाइन क्षेत्र में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर वार्ड के सैकड़ों स्थानीय लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया। लोगों ने इस स्वास्थ्य केंद्र के खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया।
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन से साऊथ सिविल लाइन सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही इलाके में उपलब्ध हो सकेंगी। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर-दराज के अस्पतालों पर निर्भरता भी कम होगी।
शुभारंभ के दौरान पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद गंभीर और संवेदनशील है। सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सुविधाएं गांव-गांव और शहर के कोने-कोने तक पहुंचें, ताकि हर नागरिक को समय पर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से विशेष रूप से महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को अधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि यहां नियमित जांच, परामर्श और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत खोले जा रहे ऐसे केंद्र आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं और इससे स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती मिल रही है।इस अवसर परआयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की प्रभारी शानू कर्णवाल ने बताया की इस सैंटर क़े खुलने से आसपास क़े लोगों क़ो छोटी छोटी बीमारियों क़ो दिखाने पर काफी लाभ मिलेगा बी पी और शुगर जांच भी की जायेगी इतना ही नहीं महिलाओं क़ो काफी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा किसी भी तरह की शिकायत होने पर धात्री और गर्भवती महिलाओं क़ो तत्काल हायर सैंटर ना जाकर इसी केंद्र पर दिखाने से तत्काल उपचार मिलेगा। ख़ास बात यह है की इस केंद्र पर टिकाकरण की ख़ास सुविधा रहेगी किसी क़ो अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर ए एन एम शकुंतला बिष्ट, आशा मेनका, पिंकी, जुली, प्रीती, सुम्मी, राय, और प्रमोद सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों ने सरकार और पार्षद का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि यह केंद्र क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करेगा।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।