आरिफ नियाज़ी।
रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने एक बार फिर जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए क्षेत्र के गरीब एवं निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे, जिनके चेहरों पर सहायता मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।
चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार वास्तव में गरीबों की सरकार है, जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार आर्थिक तंगी के कारण परेशान न रहे। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, असहाय, वृद्ध, दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों को लगातार सहायता प्रदान की जा रही है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की नीति पर काम कर रही है। आर्थिक सहायता के यह चेक उन परिवारों के लिए संबल का कार्य करेंगे, जो किसी न किसी कारणवश कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाती रहेगी।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने लाभार्थियों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिलना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक और सरकार के इस प्रयास की सराहना की।
चेक प्राप्त करने वाले परिवारों ने विधायक प्रदीप बत्रा और उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आर्थिक सहायता से उन्हें कठिन समय में बड़ी राहत मिली है। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।