Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की अंकिता हत्याकांड को लेकर पहाड़ी सर्व समाज का आक्रोश, सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी देने की मांग।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
अंकिता हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज सभी पहाड़ी सर्व समाज क्षेत्रीय विकास समिति कॉलोनी के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए और सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कैंडल मार्च एवं जुलूस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त अथवा वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग करना तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करना रहा।


सभी लोग शिव चौक बुचडी फाटक स्थित शिव चौक पर एकत्रित हुए, जहां कॉलोनी की मातृशक्ति, युवा, बुजुर्ग एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे। हाथों में मोमबत्तियां लेकर श्रद्धांजलि दी गई और इसके पश्चात जुलूस के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अब तक मामले में प्रभावशाली और वीवीआईपी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने मांग की कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।


जुलूस के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान जय श्रीराम और जय उत्तराखंड के नारों के साथ प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369