आरिफ नियाज़ी।
रुड़की। पहाड़ से मैदान तक अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर है एक तरफ जहाँ विपक्षी दल मैदान में उतर चुके है तो वहीं सामाजिक संगठन के लोग भी अंकिता भंडारी क़ो न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। आज रूड़की में भी अंकिता भंडारी क़ो न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
कैंडल मार्च नगर निगम स्थित अंबेडकर की मूर्ति से शुरू होकर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा की भाजपा सरकार अंकिता भंडारी के हत्यारों क़ो बचा रही है उत्तराखंड की जनता में भारी रोष व्याप्त सरकार सीबीआई जांच से भी बच रही है अगर भाजपा सरकार होश में ना आई तो कांग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ने क़ो मजबूर हो जायेगी।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य में ऐसी घटनाएं होना राज्य की छवि को खराब कर रहा है और इसकी विस्तृत जांच होकर दोषियों को दंड दिया जाना आवश्यक है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रणय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग हाई कोर्ट के जज की देखरेख में करना चाहती है और इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा अगर वीआईपी निर्दोष है तो उन्हें सीबीआई जांच से डर किस बात का है आखिर भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओं को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है।महिला नेत्री यास्मीन खान ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं अंकित भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर हर हद तक लड़ाई लड़ेंगे कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा एवं आन के प्रति गंभीर है और यह घटना उत्तराखंड के लिए एक कलंक के समान है। इस अवसर पर पार्षद हाजी फजलुर रहमान, चारु चंद्र भाजपा बीना आनंद, राव शेर मोहम्मद, ईश्वर लाल शास्त्री, प्रधान जसवीर सिंह,डॉक्टर हरविंदर सिंह, अजय चौधरी, वैभव सैनी, मोहित त्यागी, सुभाष चौधरी,मिंटू, मिंटू कुमार,नंदलाल यादव,रईस खान, सलमान,नीरज सैनी,राहुल सैनी, समीर खान,कलीम खान, राजकुमार सैनी, आदेश सैनी, सेतपाल परमार, राधा रानी, मोनिका सुधा,विभा देवी,गुड्डन, विशाल सहगल,ओवेश अंसारी,सुरेश चंद शर्मा,ओमवीर सिंह मलिक,मदनपाल भड़ाना, भूषण त्यागी, श्रवण गोस्वामी, हेमेंद्र चौधरी,गौरव प्रधान, मोहसिन गॉड,पंकज सोनकर, मेला राम प्रजापति,भूषण त्यागी, विकास त्यागी,मोनू त्यागी,सुधीर चौधरी,अमरदीप, अब्दुल समद, ताहिर अली, गुल्लू खान, एडवोकेट राजा चौधरी, जाकिर हसन, इसरार अहमद, शाहिद, नावेद मलिक, छोटा, घोसी, अजय, राठौर, डॉ परवेज़ अहमद,शमशाद चेयरमैन, समीर खान,मीर हसन, राजवीर रोड, मुनफैत अली,राव परवेज़ खान, रिजवान अहमद, आदि मौजूद रहे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।