आरिफ नियाज़ी
मंगलौर में नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं एक तरफ जहां चेयरमैन पद के प्रत्याशी लोगों से संपर्क करने में जुट गए हैं तो वहीं उनके समर्थकों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस विधायक काज़ी निजामुद्दीन के बेहद खास और नजदीक माने जाने वाले चौधरी इस्लाम भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर चुके हैं।चौधरी इस्लाम पहले भी चेयरमैन रह चुके हैं इसलिए उन्हें नगर पालिका का काफी अनुभव भी है इस बार भी वह मजबूती से ताल ठोक रहे हैं।
चौधरी इस्लाम का दावा है की मंगलौर की अवाम नगर का विकास चाहती है इसलिए वह विकास के नाम पर वोट करेगी।उन्होंने कहा की जनता ने जिस तरह से काज़ी निजामुद्दीन को अपना समर्थन दिया है उसी तरह उन्हें भी कस्बे की जनता का आशीर्वाद और दुआएं मिलेंगी। चौधरी इस्लाम ने देर शाम विश्व प्रसिद्ध हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबरी की दरगाह पर पहुंचकर चादर और फूल पेश किए।इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी।
उन्होंने कहा की वह साबिर साहब में हाजरी देने आए थे उन्होंने देश प्रदेश की अमन सलामती की दुआएं की हैं।उन्होंने कहा की मंगलौर कस्बे में विकास की बेहद कमी है जिसे चेयरमैन और विधायक मिलकर पूरा करेंगे।चौधरी इस्लाम ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की विधायक काज़ी निजामुद्दीन को अपना नेता मानते हैं जो भी उनका निर्णय होगा उसे माना जायेगा और उनके आदेश का ही पालन किया जायेगा ।
चौधरी इस्लाम ने कहा की अब मंगलौर की जनता नगर पालिका में बदलाव चाहती है ।उन्होंने कहा की जनता ने उन्हें मौका दिया तो विकास की वह नई इबारत लिखेंगे।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन के साथ राव मुकीम.इश्तियाक अब्बासी,जाहिद मलिक, परवेज नंबरदार,शहजाद,शमशाद,शाहिद खान,और मसरूर,रईस आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला