आरिफ नियाज़ी
रुड़की एनएमओपीएस महिला जिलाध्यक्ष हरिद्वार के निवास स्थान प्रीत विहार कॉलोनी गणेशपुर में रक्षाबंधन के पावन पर्व को ओपीएस के रंग में रंग कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी ने कहा कि बहनों ने ओ पी एस राखी बांधकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है सभी लोग वादा करते है की बहनों के साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को अंतिम मुकाम तक अवश्य पहुचायेगे।उन्होंने कहा की रक्षा बंधन केवल एक पर्व नहीं बल्कि एक भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि राखी वह मजबूत डोर है जो रिश्तों में मजबूती लाता है। महिला विंग की जिलाध्यक्ष रंजीत कौर ने रक्षा बंधन के साथ भाइयों की लंबी उम्र की कामना की है और हमेशा उनसे रक्षा का वचन लिया l।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई गई ।इस अवसर पर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने सभी बहनों को उपहार भेंट किए । महिला विंग अध्यक्ष ने कहा कि ओ पी एस की विशेष राखी हमने एन एम ओ पी एस के भाईयो के लिए तैयार की है , इस त्यौहार के माध्यम से ओ पी एस की मांग को अपने भाईयो के माध्यम से बुलंद करना चाहते है । इस अवसर पर महिला विंग अध्यक्ष रंजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष निरुपम धीमान, रुड़की ब्लॉक मीडिया प्रभारी डॉ. आकांक्षा भाटिया महिला विंग जिला मीडिया प्रभारी राधा ,
रूपी पंवार विनेश नागयान, अराध्या राजपाल, अनन्या, सृष्टि सिंह आदि बहनों ने गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी , जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार , जनपद रुड़की ब्लॉक संरक्षक शैलेंद्र गौड़, जनपदीय प्रचार मंत्री जॉनी प्रसाद एवं कुलदीप सैनी , जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर , जिला कोषाध्यक्ष शिवपाल , जनपदीय आई टी सेल प्रभारी मनोज चंद , आदि भाइयों ओ पी एस वाली राखी बांधी और पुरानी पेंशन बहाली की मंगल कामना की ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला