आरिफ नियाज़ी
रुड़की क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय का जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने पहली बार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए उन्होंने कंप्यूटर पर राशन कार्ड की ऑनलाइन करने की प्रक्रिया की जानकारी भी कंप्यूटर ऑपरेटर से ली।
इस दौरान तेजबल सिंह ने कहा की राशन कार्ड धारक को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो तथा समय पर राशन की दुकानें खुलें इसके लिए सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड बनवाने की जानकारी कर्मचारियों से विस्तार से ली।इस दौरान खाद्य पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया उन्होंने सलेमपुर गगन सक्सेना की दुकान और एक अन्य दुकान का निरीक्षण किया था
एक दुकान बंद पाई गई थी जबकि दूसरा राशन डीलर भी मौके पर नहीं मिला फिलहाल दोनों दुकानों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। उन्होंने बताया की मंगलौर के सकौती राशन डीलर की जांच पूरी हो चुकी है पूरा मामला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देख रहे हैं।इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एम एस रावत,सप्लाई इंस्पेक्टर सतीश कुमार,दिनेश शर्मा,नीलम भास्कर,भूपेंद्र चौहान,आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला