आरिफ नियाज़ी
रुड़की के गाधारोणा गांव में स्वराज सेवा दल के कार्यालय का आज बड़ी धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्वराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा की बढ़ती ठंड में इतनी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद होना दर्शाता है की स्वराज सेवादल सही दिशा में कार्य कर रहा है वह इसके लिए राव हाजी आफताब को बहुत बधाई देना चाहेंगे।
उन्होंने कहा की स्वराज सेवा दल प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे की लड़ाई परमुखता से लड़ रहा है उन्होंने कहा की आज तक भी खानपुर क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है जिसका सबसे बड़ा कारण यहां के जनप्रतिनिधि हैं। आज खानपुर क्षेत्र की बदहाल स्थिति है जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं।
इस मौके पर पीरपुरा के प्रधान मोहम्मद इंतजार ने कहा कि सुराज सेवा दल एक क्रांति है जो प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सदैव अग्रसर है इस मौके पर हाजी इरफान ने कहा की स्वराज सेवा दल लोगों की सेवा करने और लोगों को न्याय दिलाने में बेहद अहम है सेवादल से जुड़कर उनके सभी कार्य हो रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी द्वारा गधारोनां गांव निवासी हाजी राव आफताब को स्वराज सेवादल का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र देते हुए रमेश जोशी ने कहा की वह हाजी राव आफताब से आशा करते हैं कि वह संगठन के प्रति निष्ठावान समर्पित रहेंगे और संगठन को नई मजबूती प्रदान करेंगे।
जोशी ने कहा की स्वराज सेवादल पूरे प्रदेश में एक मजबूत संगठन के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है उनकी जिम्मेदारी है की उनके द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान लगातार बढ़ता रहे और पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का जो संकल्प लिया है वह जल्द पूरा हो। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष हाजी राव आफताब ने कहा कि संगठन द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पूरी मेहनत और लगन के साथ उसे पूरा करेंगे। संगठन के प्रति सदैव लग्नशील अग्रसर रहेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन साबिर राणा ने किया।इस मौके पर मोहम्मद अफजल,राव चिश्ती आलम, रईस भाई नफीस उप प्रधान, मोहम्मद इंतजार राव आह्तशाम, राव सद्दाम, राव हसन, राव सोनू, राव इकबाल, मोतशिम, दिलसाद, रिफाकत, मेहरबान अमीन कलियर से मौसम अली आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला