Jan Mudde

No.1 news portal of India

श्रीमती तारावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंस में नेशनल फार्मेसी वीक का हुआ शुभारंभ,तीन दिन तक होंगे रंगारंग कार्यक्रम

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की। श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड अलाइड साइंस रुड़की में नेशनल फार्मेसी वीक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ शिवानंद पाटिल, सदस्य फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली, इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष व इंस्टीट्यूट के संस्था निदेशक डॉ पंकज शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ शम्मी चड्ढा द्वारा मुख्य अतिथि व संस्था निदेशक को पौधा देकर उनका स्वागत किया। छात्र अनंत मौर्या द्वारा सभी को फार्मेसी की शपथ दिलाई गई। छात्र ने द्वारा प्रेजेंटेशन द्वारा फार्मेसी के बारे में बताया

मुख्य अतिथि डॉ शिवानंद पाटिल द्वारा फार्मेसी विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की अतः फार्मेसी की जन सामान्य में जागरूकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने बताया कि नेशनल फार्मेसी वीक का आयोजन इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन द्वारा किया जाता है। मुख्य अतिथि द्वारा 25 सितम्बर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किये गए। इस अवसर पर टाटा 1 एमजी लैब रूड़की द्वारा इंस्टीट्यूट स्टाफ व छात्र छात्राओं को निःशुल्क विभिन्न ब्लड टेस्ट किये गए।

ऑर्गनाइजिंग सेक्रटरी डॉ शम्मी चड्ढा ने बताया कि इंस्टीट्यूट में फार्मेसी वीक के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। प्रश्नमंच प्रतियोगिता, चैस, क्रिकेट, वॉलीवाल, कैरम, फ़ूड स्टाल व अनेक प्रतियोगिता आयोजित होंगी । मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि 26 नवंबर को इंस्टीट्यूट का 15वां स्थापना दिवस व नेशनल फार्मेसी वीक के समापन पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे फार्मेसी वीक के दौरान आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया इस अवसर पर कार्यक्रम में लाइव कंसर्ट का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भारत सरकार द्वारा संगीत में ए ग्रेड उपाधि से सम्मानित पंजाबी सिंगर डॉ अनादि मिश्रा प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर पूर्व छात्र शान्तनु, चित्रा गुप्ता, दीपक सैनी, मोहम्मद कासिफ, हर्ष अग्रवाल, शिप्रा राजपूत, दुष्यंत पुंडीर, अमित शर्मा, अजय कुमार, शालू सैनी, कनुप्रिया चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ सदस्य नेहा गुप्ता, निशात, अंजुम व छात्र अंकुश बनालिया द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369