Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की के बिशम्बर सहाय संस्थान में कल से तीन दिन तक चलेंगे आरंभ कार्यक्रम,खेल और रंगारंग कार्यक्रमों की रहेगी धूम,छात्र छात्राओं में भारी उत्साह

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की के देहरादून रोड़ स्थित रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित विशंभर सहाय ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस में तीन दिवसीय अपना आरंभ कार्यक्रम 2 नवंबर से 4 नवंबर 2023 तक का आगाज होने जा रहा है।जिसके चलते संस्थान में बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है।इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बड़ी धूमधाम के साथ आरंभ नाम से आयोजित होने जा रहा है।जिसे लेकर संस्थान के छात्र छात्राओं में भारी उत्साह है।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने विस्तार से बताया कि 2 नवंबर को संस्थान में विद्यार्थियों के लिए खेल दिवस का आयोजन होने जा रहा है, 3 नवंबर को नर्सिंग पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 4 नवंबर को डीजे नाइट में बाहर से कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि हम विद्यार्थियों शिक्षक के माहौल के साथ-साथ उनमें छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के कार्यक्रम भी आयोजित करें।

इस अवसर पर दिवाकर जैन एवं शाहजेब आलम विभाग अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक ज्ञान का होना भी अति आवश्यक है।

इस अवसर पर आबाद मोहब्बत डॉक्टर लंबा ,डॉक्टर कुनिका,अंकित चौधरी,मांगा हसन,शबनम, श्रीमती निशु, कुमारी वंदना आदि अध्यापक अध्यापक उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369