आरिफ नियाज़ी
मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का लंबी बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया। हाजी सरवत करीम अंसारी का उपचार पिछले लंबे समय से दिल्ली स्थित फोर्टीज हॉस्पिटल में चल रहा था।आज जैसे ही उनके निधन की सूचना मंगलौर में पहुंची तो उनके परिजनों और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही बसपा समेत कई राजनैतिक दलों के लोग भी उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं।गौरतलब है की हाजी सरवत करीम अंसारी बसपा से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे
बहुगुणा सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था। उन्होंने अपने कार्यकाल में मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए। यहां तक की उन्होंने कस्बे में शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कराया और हमेशा अपने कस्बे के विकास को लेकर बेहद संजीदा रहे। हाजी सरवत करीम अंसारी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से उपचार के बाद घर लौटे थे
लेकिन उसके कुछ दिन बाद अचानक ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां दिल्ली के फोर्टीज हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत गई। हाजी के आवास पर पहुंचने वालों का तांता लगा हुआ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला