आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आकिल के बेटे के अकीका पार्टी में देश और प्रदेश के कई राजनैतिक दलों के नेता पहुंचे तो स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ रही।सभी ने आकिल अहमद के आवास पर पहुंचकर उन्हें बेटे के अकीके की मुबारक बाद दी। इस मौके पर जहां बिहार, पटना, रूड़की हरिद्वार सहारनपुर, मिर्जापुर देहरादून और बेहट आदि से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे वहीं स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ थी।
इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी और बसपा नेता एहसान कुरैशी , आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनवर फरीदी, राष्टीय महा सचिव अब्दुल अज़ीज़ मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष अक्की कुरैशी, प्रधान नूर हसन ,हरीद्वार से पहुंचे तमाम प्रधान और पछवादून के दर्जनों ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य बड़ी संख्या पहुंचे।इस मौके पर आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने बाहर से पहुंचे सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की एक छोटे से नोटिस पर इतना लोगों का पहुंचना यह दर्शाता है की लोग आज भी उन्हें दिल से चाहते हैं जिनके वह बेहद आभारी हैं।
उन्होंने कहा की यह मौका राजनीति का नहीं है लेकिन वह इतना जरूर कहना चाहेंगे जो शम्मा उन्होंने जलाई है उसमे सभी लोगों का सहयोग मिलेगा तो यह शम्मा हमेशा जलती रहेगी और गरीबों पर अत्याचार नहीं होगा।उन्होंने कहा की अपने अधिकारों को पाने के लिए वह निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।आकिल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की गरीबों मजलूमों पर जुल्म किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े।उन्होंने कहा की आज आने वाली भीड़ ने साबित कर दिया की लोगों के दिलों में आज भी वह बसते हैं। लोगों ने अकीके में शामिल होकर उनके बेटे को जो दुआएं दी हैं वह उनके लिए हमेशा दिल से आभारी रहेंगे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला