आरिफ नियाज़ी
रुड़की की एक हाई प्रोफाइल फैमिली में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की पुत्र वधु ने अपने पति और ससुर पर गंभीर आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया है। अलीगढ़ से पुलिस और परिजनों के साथ रुड़की पहुंची विवाहिता ने अपने पति पर शराब पीने और ससुर से अवैध संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है इतना ही नहीं नविवाहिता का आरोप है की उसकी शादी को तीन साल का समय हो चुका है जिसमें उसके परिवार के लोगों ने करोड़ों खर्च किए थे लेकिन बावजूद इसके उसका पति ससुर से अवैध संबंध बनाने और पार्टियों में शराब पीने का दबाव बनाता है जिसे वह नहीं कर सकती।
उसका आरोप है की रुड़की में अलग फ्लैट में उसे रखा है लेकिन उसका पति लगातार उसका शोषण करता है और उसका ससुर भी उसके साथ नशे की हालत में अश्लील हरकत करता रहता है जिसका उसने विरोध किया तो उसके पति और ससुर ने उसे मारपीट कर घर से ही बाहर निकाल दिया। इसमें डॉक्टर उसका स्टाफ और उसके अलावा शहर के कुछ नामी डॉक्टर भी शामिल है। विवाहिता का आरोप है की उसकी तमाम ज्वैलरी भी छीन ली गई जिसके बाद से वह बेहद तनाव से गुजर रही है।उसका आरोप है की उसकी जिंदगी को ससुराल वालों ने नरक बना दिया है ।
वहीं रुड़की पहुंची अलीगढ़ पुलिस ने कई घंटे तक शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के हॉस्पिटल पर पहुंचकर सभी लोगों के अलग अलग बयान दर्ज किए हैं। वहीं इस बाबत गंगनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया की दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।