शामिक
रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारी जोरों पर शुरू हो चुकी है आज से चुनाव नामांकन परक्रिया रामनगर कोर्ट और तहसील परिसर में शुरू हुई नामांकन के बाद आपत्तियों पर भी सुनवाई हुई। हालांकि इस बार के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह है। मुख्य चुनाव आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की चुनावी मतदान तीस अक्टूबर को होगा जबकि काउंटिंग भी उसी दिन शाम साढ़े चार बजे से शुरू हो जाएगी जिसका परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा।जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव आयोग इस बार के चुनाव को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहा है।मतदान स्थल पर किसी तरह का कोई
होर्डिंग बैनर या प्रचार नहीं रहेगा।ना ही किसी तरह का प्रत्याशी द्वारा मतदाता को प्रलोभन दिया जाएगा।
बैलेट पेपर पर फोटो पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।आज नामांकन करने वालों में सचिव पद पर राव नावेद,अनित कुमार एडवोकेट मोहम्मद मुस्तकीम एडवोकेट, मनोज कुमार चौधरी और राजीव सिंह एडवोकेट, जबकि उपाध्यक्ष पद पर विक्रांत चौहान और पदम सिंह एडवोकेट ने नामांकन किया वहीं अध्यक्ष पद पर विजय पाल सिंह पुंडीर, लिल्लु सिंह,सुनील कुमार गोयल,संदीप यादव,विपुल कुमार वालिया एडवोकेट ने नामांकन किया है।
जबकि सह सचिव पद के लिए सुशील कुमार पाल,मोहम्मद सिराज जबकि कोषाध्यक्ष के लिए खुशनुमा ,जावेद अली गौर,और अलका शर्मा,पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अन्नु सैनी एडवोकेट,ऑडिटर के लिए सचिन कुमार वर्मा, ने नामांकन किए हैं।इस बार रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।