आरिफ नियाज़ी
रुड़की। किसानों के मुद्दों को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार जिले में आई बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है तभी से किसानों के मुद्दों को लेकर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं इतना ही नहीं प्रदेश सरकार पर भी हरीश रावत ने किसानों को उचित मुआवजा देने का दबाव बनाने की कोशिश की है। आज रुड़की पहुंचे पूर्व सी एम हरीश रावत ने एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ी बेबाकी के साथ कहा की किसान सम्मान यात्रा के चलते 16 अक्टूबर को एक विशाल ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी जो ऐतिहासिक होगी।
उन्होंने कहा की हरिद्वार और सीतारागंज में निकाली जाने वाली यात्रा में प्रदेश के कई कांग्रेस और किसान नेता शामिल रहेंगे। हरीश रावत ने कहा की प्रदेश सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है किसानों का चीनी मिल समय पर भुगतान नहीं हो रहा है मुआवजे के लिए उन्हें तहसील कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही हरीश रावत ने जिले में डेंगू की विकराल स्थिति बताते हुए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा की आज सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है लोग परेशान और बेहाल हैं।
उन्होंने कहा की आज के समय में खेत और खेत वाला दोनों सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर निरंतर इस मुद्दे को उठा रही है। उन्होंने कहा सरकार की उपेक्षा का बड़ा उदाहरण यह है कि गत दो माह से किसान रुड़की तहसील में बैठे हैं। लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि अब तक उनसे वार्ता के लिए नही आया।किसानों के बड़े प्रदर्शन भी यहां हुए वहीं कांग्रेस ने भी किसानों के लिए देहरादून में बड़ा प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस विधायक ममता राकेश,पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज़, श्री गोपाल नारसन आदि दर्जनों किसान नेता शामिल रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।