Jan Mudde

No.1 news portal of India

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद, दलित और पिछड़ों के शोषण का सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की नगर निगम हॉल में आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने पूर्व और वर्तमान सरकारों पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा की केंद्र और प्रदेश की सरकारें दबे कुचले पिछड़े और दलित समाज का आज तक बड़े पैमाने पर शोषण करती रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद ने कहा की आज के समय में दलित पिछड़े और मुस्लिम समाज के लोगों का शोषण हो रहा है इतना ही नहीं इन वर्गों का राजनैतिक सम्मान भी नहीं हो पा रहा है ।

उन्होंने कहा की आज भी दलित और शोषित वर्ग की दशा और दिशा वही है जो आजादी के 76साल पहले थी आज भी लोग अपने अधिकारों को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं जब तक उन्हे सामाजिक न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका समाज तरक्की नहीं कर सकता। नानक चंद ने कहा की डॉ भीम राव अंबेडकर ने जो सपना देखा था आज तक भी वह पूरा नहीं हुआ है दलित और पिछड़े लोगों का उत्तपीडन रोकने में संवैधानिक संस्थाएं भी कहीं ना कहीं नाकाम रहीं हैं इस पर भी उनके संगठन में विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा की इन समाज के पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण सभी राजनैतिक दल रहे हैं

जिन्होंने उनके वोट तो हासिल किए लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया उन्होंने कहा की अब समाज को जागरूक होना पड़ेगा और डॉ भीम राव अंबेडकर के बताए रास्ते को अपनाना होगा तभी यह समाज तरक्की कर सकता है। नानक चंद ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में वह अधिकार नहीं मिल पाए जिसके वह हकदार थे शिक्षा में बड़े पैमाने पर भेद भाव बरता गया सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा कभी पूरा नहीं किया गया यहां तक की न्यायिक में क्षेत्र में भी आरक्षण नहीं मिला।उन्होंने कहा की आर्थिक क्षेत्र में इन वर्गों को सही प्रतिनिधित्व मिलता तो आज उनका पिछड़ापन दूर किया जा सकता था ।इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय पाल ने कहा की दलित समाज के लोगों को आज भी न्याय नहीं मिल पा रहा है देश के संविधान में जो अधिकार उन्हे मिले हैं उनका हनन हो रहा है

आज भी दलित अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है भाजपा सरकारों में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं जिसे मंच किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय महासचिव दया राम बदलियां,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव नसीम अहमद,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम एस अंसारी,पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष संत हाकम सिंह,दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक,महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गुरचरण मरदाने,प्रदेश महासचिव रवि कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष राव सलीम और बंदरजूड के ग्राम प्रधान फरीद अहमद ने भी अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369