आरिफ नियाज़ी
रूड़की। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादित किताब के विमोचन के बाद मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है। रूड़की में जमीयत उलमाए हिन्द ने एसपी देहात कार्यालय पहुंचकर वसीम रिज़वी और नरसिंहानंद के खिलाफ तहरीर दी है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य और मोहम्मद मुबाशिर कोऑर्डिनेटर विधानसभा रुड़की ने एसपी देहात और कोतवाल रुड़की को वसीम रिजवी पर देशद्रोह के मुकदमे के लिए तहरीर दी। इस दौरान जमीयत उलमाए हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ़ ने कहा कि वसीम रिज़वी और नरसिंहानंद देश का माहौल खराब करना चाहते है। जमीयत उलमाए हिन्द के पदाधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।गौरतलब है कि हरिद्वार प्रेस क्लब में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादित किताब के विमोचन के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उत्तराखंड जमीयत उलमाए हिन्द में भी वसीम रिज़वी के खिलाफ भारी रोष व्यापत है। वहीं जमीयत ने एसपी देहात को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर जमीअत उलमा ई हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि वसीम रिजवी और नरसिंहानंद इस देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं यह देश गंगा जमुनी तहजीब का रहा है आज भी लोग मिलजुल कर रहते हैं और अपने त्यौहार मनाते हैं लेकिन वसीम रिजवी और नरसिंहानंद देश और प्रदेश के भाईचारे और आपसी सौहार्द को खत्म कर देना चाहते हैं जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे

अगर ये दोनों इसी तरह से बयान बाजी और इस्लाम विरोधी काम करते रहे तो मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर कर उनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा। वहीं इस बाबत मौलाना अरशद ने कहा कि वसीम रिजवी का इस्लाम से दूर-दूर तक का भी कोई नाता नहीं है वसीम रिजवी मुसलमान नहीं है जो अपने पैगंबर को नहीं मान सकता वह इस्लाम में दाखिल नहीं हो सकता इसलिए वसीम रिजवी के खिलाफ पुलिस को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
इस दौरान कारी शमीम ने भी वसीम रिजवी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वसीम रिजवी इस देश की एकता और अखंडता को खत्म कर देना चाहता है और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है जिसे देश की जनता भली-भांति जान चुकी है इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अरशद,मास्टर अहसान, मोहम्मद मुबशिर, जिला सचिव मौलाना नसीम,प्रवक्ता नईम सिद्दीकी,मौहम्मद फैसल,कारी शमीम,मुफ़्ती सलीम,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला