आरिफ़ नियाज़ी
कलियर शरीफ हज़रत साबिर साहब की दरगाह का सज्जादानशी का मर्तबा मिलने के बाद उनका देश के अलग अलग शहरोँ में पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत हो रहा है। सज्जादा नशीं जैसे ही महाराष्ट्र के भिवंडी निजामपुरा की ख़ानक़ाह बज़्मे तसल्लिया में पहुंचे तो उनका हज़रत सुफियान बाबा साबरी ने बड़े जोशो खरोश के साथ फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान हज़रत शाह अली मंज़र ऐजाज़ साबरी ने भी हज़रत साबिर सहाब के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दरगाह साबिर पाक के 17 वें सज्जादानशी हज़रत शाह मंसूर ऐजाज़ कुद्दुसी साबरी का मई माह में देहांत हो गया था उनके देहांत के बाद दरगाह साबिर पाक का 18 वां सज्जादानशीन हज़रत शाह अली मंज़र ऐजाज़ को नियुक्त किया गया था साबिर पाक का 753 वां सालाना उर्स सम्पन्न होने के बाद सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज़ कुद्दुसी साबरी सिलसिले की ख़ानक़ाहों के दौरे पर हैं इस दौरान महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में ख़ानक़ाह बज़्मे तसल्लिया में पहली मर्तबा साज्जादानशीं के रूप में पहुंचने पर हज़रत सुफियान बाबा ने उनका बड़े जोश और जज़्बे के साथ ख़ैर मखदम किया हज़रत सुफियान बाबा ने उनके गले मे फूल मालाएं डालने के बाद उनकी दस्तारबंदी की।

इसके बाद सुफियान बाबा के अनुयाइयों ने भी सज्जादानशीन के गले मे फूल मालाएं डालकर खैरमकदम किया जिसके चलते ख़ानक़ाह बज़्मे तसल्लिया में महफ़िल-ए-समा का आयोजन किया गया। इस दौरान दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज़ कुद्दुसी साबरी मसनद नशीन रहे बरैली से आये क़व्वाल जिशान फैज़ान ने महफ़िल-ए-समा में फ़ारसी कलाम पैश कर समा बांधे रखा।
महफ़िल सम्पन्न होने के बाद ख़ानक़ाह बज़्मे तस्सललिया के सज्जादानशीन हज़रत सुफियान बाबा ने देश के अमनो अमान के लिए दुआएँ मांगी जिसके बाद लंगर-ए-साबिर पाक आम किया गया।गौरतलब है कि दरगाह के सज्जादे शाह अली एजाज़ मंज़र साबरी का इससे पहले गुजरात के सूरत में भी जोरदार स्वागत हो चुका है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला