Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंगलौर में युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से परिजनों में भारी रोष,पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

मंगलौर में  युवक की हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने का गंभीर आरोप लगाया है मर्तक जीशान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही बरत रही है चार आरोपियों में से एक एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि अभी तीन आरोपी खुले आम  घूम रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है वहीं मृतक के घर पर आज भी कोहराम मचा हुआ है। मर्तक की मां और बहनों का सदमे से बुराहाल है। गौरतलब है कि मंगलौर के मलानपुरा निवासी 19 वर्षीय जीशान पुत्र रिहान इकलौता लड़का था जिसकी बीती 8 नवंबर की शाम को एक हज़ार रुपए के लेन-देन को लेकर हत्या कर दी गई थी।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

हत्या का आरोप गुफरान उर्फ जिल्लू पुत्र गफूर,अज़हर पुत्र कासिम,साहब आलम पुत्र हाशिम,और आसिफ के खिलाफ पुलिस ने हत्त्या का केस दर्ज किया था। जबकि हत्त्या के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।आज शनिवार को पांच दिन बाद भी मर्तक जीशान के परिवार में आज भी कोहराम मचा है। शनिवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में मर्तक जीशान के पिता रिहान का आरोप है कि जीशान के आसिफ पर एक हज़ार रुपये उधार थे जिसे देने में वह आनाकानी कर रहा था  जिसमें कुछ दिन बाद वह उसे पांच सौ रुपये देने की कोशिश कर रहा था।जबकिं ज़ीशान पूरे पैसे देने के लिए कह रहा था।

रिहान का आरोप है कि मंगलौर कोतवाली पुलिस अभी तक भी  तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिससे पुलिस की लापरवाही उजागर होती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए नहीं तो वह जल्द ही  जिले के पुलिस कप्तान से मिलकर अपनी बात रखेंगे। वही मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली ने बताया कि घटना  में शामिल एक आरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है जो भी इस घटना में शामिल हैं उन्हें भी  जल्द से जल्द जेल भेजने की कार्रवाई करेगी।

पुलिस लगातार आरोपियों के घर पर  दबिश दे रही है।हालांकि  पांच दिन भी बाद  भी मर्तक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। सभी लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान इकबाल अली, इमरान अली, मुरसलीन ,तसव्वर, साकिब, नदीम ,मुशर्रफ आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369