रूड़की सिंचाई विभाग कावड़ पटरी के पास स्थित आदि शक्ति मंदिर के सामने खड़े पिलखन के प्रतिबंधित पेड़ को काटे जाने से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है जिसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से की है। इस भारी भरकम और सबसे पुराने पेड़ को मंदिर के पुजारी दीपक भारद्वाज द्वारा कटवा गया है जब इस बाबत मंदिर के पुजारी से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हालांकि इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुँचे वन विभाग के कर्मियों ने घटना की जानकारी ली और लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली लेकर रेंज कार्यालय आ गये।जहां पर वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं। उधर रूड़कीं वन विभाग के रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से उनकी बात हुई है।
यह मामला प्रथम दृष्टा चोरी का बनता है और इस मामले में पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि वन विभाग की संबंधित धाराओं पर कार्यवाही करने के लिए भी पुलिस प्रशासन स्वतंत्र है।फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला