Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की गंगनहर किनारे खड़ा पुराना पेड़ कटने से वन विभाग में मचा हड़कंप, वन विभाग के अधिकारी जुटे जांच में

Spread the love

रूड़की सिंचाई विभाग कावड़ पटरी के पास स्थित आदि शक्ति मंदिर के सामने खड़े पिलखन के प्रतिबंधित पेड़ को काटे जाने से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है जिसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से की है। इस भारी भरकम और सबसे पुराने पेड़ को मंदिर के पुजारी दीपक भारद्वाज द्वारा कटवा गया है जब इस बाबत मंदिर के पुजारी से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

हालांकि इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुँचे वन विभाग के कर्मियों ने घटना की जानकारी ली और लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली लेकर रेंज कार्यालय आ गये।जहां पर वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं। उधर रूड़कीं वन विभाग के रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से उनकी बात हुई है।

यह मामला प्रथम दृष्टा चोरी का बनता है और इस मामले में पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि वन विभाग की संबंधित धाराओं पर कार्यवाही करने के लिए भी पुलिस प्रशासन स्वतंत्र है।फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369