आरिफ़ नियाज़ी
नारसन में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी इस दौरान उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया था। इस मौके पर मंगलौर से गुरुकुल नारसन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई थी कर्नल अजय कोठियाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिन्हें प्रदेश की जनता भली भांति जान चुकी है। अब प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। प्रदेश का विकास आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। कर्नल अजय कोठियाल आज आम आदमी पार्टी की मोहम्मदपुर रोड़ गुरुकुल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं है लेकिन लीडरशिप बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं। उन्होंने कहा कि नारसन क्षेत्र में सबसे अधिक किसान रहते हैं यहाँ के नो जवानों को मौका मिले तो ये सेना और खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं उनकी सरकार बनने पर गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां के बेरोज़गार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से एक स्टेडियम बनाया जाएगा जिसमें तीन कोच रखे जाएंगे।नारसंन क्षेत्र के युवा काफी मेहनतकश लोग हैं जो भाग दौड़ कर अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं और उन्हें अच्छी नोकरी भी मिल सकती है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए एक समिति का भी गठन किया जाएगा।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मंगलौर प्रभारी नवनीत राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार मज़बूत हो रही है उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने नए आयाम छुए हैं।कर्नल अजय कोठियाल प्रदेश की सभी विधान सभाओं में तिरंगा यात्रा आयोजित कर रहे हैं जहां उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। भविष्य में आम आदमी पार्टी का मंगलौर विधानसभा में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें कर्नल अजय कोठियाल को भी अमांत्रित किया जाएगा। इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने नवनीत राठी के कार्य करना कि बेहद सराहना करते हुए कहा कि नवनीत राठी युवा हैं और उनमें कुछ करने का जज़्बा है ।ऐसे नोजवान को आप लोगों के सहारे की ज़रूरत है जिस पर पंडाल में बैठे लोगों ने नवनीत राठी का दोनो हाथ उठकर्ण जोरदार तरीके से समर्थन किया।

इस दौरान नवनीत राठी और गांव के गणमान्य लोगों ने कर्नल कोठियाल को गुड़ भी भेंट किया। गौरतलब है कि कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने नारसन क्षेत्र के गुड़ की काफी तारीफ की थी जिसके चलते उन्हें गुड भेंट किया गया।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमजद उस्मानी,संजय तिवारी,दिलशाद अंसारी, और चौधरी शेर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला