Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की आईआईटी में करोड़ों के गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,केस दर्ज होने के बाद से आरोपी था फरार, डीआई जी ने किया खुलासा

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने अपने खाते में करोड़ों रुपए स्थानांतरित करने के मामले में एक आई आई टी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी धीरज कुमार उपाध्याय पुत्र श्री राजेश्वर उपाध्याय निवासी पटेरहा थाना पडरौना जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश का निवासी है ।जो हाल  में भंगेड़ी  गांव में रह रहा था लेकिन  केस दर्ज होने के बाद से वह पिछले लंबे समय से  फरार  चल रहा था जिसके लिए पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने  बताया कि वह  आईआईटी डीन ऑफिस में सीनियर असिस्टेंट क्लर्क  था  2017 से उसके द्वारा संस्थान की तमाम धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर की जा रही थी।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

फिलहाल उसके खाते में 20 लाख  रुपए जमा है जिन्हें होल्ड करवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जिसे वहां से  जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है कि 11 दिसंबर 2020 को  आई आई टी के कर्मचारी प्रशांत गर्ग पुत्र स्वर्गीय अनिल गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके  संस्थान के एक कर्मचारी 2020  धीरज उपाध्याय ने बैंक खातों में  धोखाधड़ी कर 13 बैंक  की ट्रांजैक्शन के द्वारा एक करोड़ 35 लाख 753 हज़ार का गबन कर  अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए थे जिसके बाद मामले का खुलासा होने पर आईआईटी में हड़कंप मच गया था।

थाना की तहरीर के आधार पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने धारा 409 आईपीसी के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे डीआई जी डॉ योगेंद्र सिंह ने बताया कि आई आई टी का कर्मचारी धीरज कुमार करोड़ों का गबन कर फरार था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369