Jan Mudde

No.1 news portal of India

नारसन के लहबोली गांव के छात्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त की बहन पर रखने लगा था गलत नज़र

Spread the love

नारसन के 11 वीं के छात्र की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक उसकी बहन पर गलत नजर रखता था। इसलिए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि घटना के बाद से
कोतवाली सिविल लाइंस में घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लहबोली गांव निवासी 18 वर्षीय मंजीत कक्षा 11 का छात्र था वह 22 अक्टूबर से लापता था। छात्र का शव 23 अक्टूबर की शाम को मखदुमपुर में मिला था।

छात्र के शरीर पर दो गोलियां मारी गयी थी। मृतक छात्र के पिता अशोक की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले के जाँच शुरू की गई थी जिसके लिए सीआईयू और पुलिस टीम का गठन किया गयाथा। सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी, तो सीसीटीवी में देखा गया कि मृतक राजसिंह उर्फ मनजीत अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर रणसुरा की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। 26 अक्टूबर को अतुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि 12 अक्टूबर को उसका जन्मदिन था जिसमें उसने सभी दोस्तों को बुलाया था।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

जिसमें राज सिंह उर्फ मनजीत भी उसके घर आया था। जो कि उसकी बुआ की लड़की के पीछे पड़ा हुआ था और 15 अक्टूबर की रात से नशा करने के बाद मनजीत ने बताया कि उसे अंशुल की बहन अच्छी लगती है। अंशुल ने बताया कि उसे यह बात चुभ गयी उंसके बाद उसने हत्या की योजना बनाई और 22 अक्टूबर मनजीत को बहाना बनाकर अपने साथ ले गया और सढोली चलने को कहा। रास्ते मखदुमपुर में ट्रांसफार्मर के पास चकरोड पर चलकर सिगरेट पीने के लिए कहा।मनजीत सिंह ने सिगरेट निकाली वैसे ही उसने अपनी कमर से तमंचा निकालकर उसके कमर पर फायर कर दिया और उसके बाद दूसरा कारतूस लोड कर उसके सिर पर लगाकर फायर कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद उसने तमंचा अपने 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त को दे दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, सीआयु प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक एनके बचकोटि, थानाध्यक्ष झबरेड़ा विनोद थपलियाल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369